अटकलों के बीच अमित शाह से मिले अमरिंदर सिंह
गृह मंत्री अमित शाह के साथ 45 मिनट चली कैप्टन की बैठक

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सभी को इंतजार है कि कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा? कल पूर्व सीएम कैप्टन दिल्ली पंहुंचे थे। आज शाम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी को चौंका दिया, अमरिंदर सिंह आज बुधवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।
पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच आज वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे?
हालांकि कैप्टन के सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस सवाल पर कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने #NoFarmersNoFood के साथ ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिला।
इस दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन पर चर्चा की। उनसे कानूनों को निरस्त करने के साथ इस संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया। साथ ही एमएसपी गारंटी देने की मांग की।
पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट बैठक चली। हालांकि कल ही कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कल ही दिल्ली पहुंचे थे. हालांकि कल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. फिलहाल आज वह अमित शाह से मिलने उनके आवास गए. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का एजेंडा साफ नहीं है.
बता दें कि कैप्टन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तभी से जोरों पर हैं, जब से उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। अमरिंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय उन्होंने विकल्प तलाशने की बात जरूर कही थी।
वहीं, अमित शाह से मुलाकात को अमरिंदर सिंह की टीम ने “शिष्टाचार मुलाकात” कहा है। कैप्टन की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उनकी टीम ने कोई उत्तर नहीं दिया है।
पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंगलवार को एक कैबिनेट मंत्री ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद रजिया सुल्ताना ने मंगलवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ दिया। आपको बता दें कि पंजाब की मंत्री रजिया सुल्तान ने सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दिया है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नई कैबिनेट में शामिल हुईं रजिया सुल्ताना को जलापूर्ति एवं स्वच्छता और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था।