विविध
SSP ने किए सब इंस्पेक्टर के बंपर तबादले! लिस्ट देखें

मुज़फ्फरनगर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक यादव ने देर रात मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न थाना और चौकियों पर तैनात 53 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रावत को प्रभारी चौकी सैलान थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी कस्बा थाना बुढ़ाना भेजा गया।
उप निरीक्षक योगेश शर्मा को प्रभारी चौकी कुकड़ा थाना नई मंडी से प्रभारी चौकी सुखताल थाना भोपा भेजा गया उप निरीक्षक सचिन त्यागी को प्रभारी चौकी दीपी नगर थाना नई मंडी से थाना रामराज भेजा गया।
उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव को प्रभारी चौकी साकेत थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर भेजा गया उपनिरीक्षक संजय राणा को प्रभारी चौकी बबेरू थाना चरथावल से एसएसआई थाना मीरापुर मंसूरपुर भेजा गया। देखिये लिस्ट…