उत्तराखंड
देहरादून SSP जन्मेजय खंडूड़ी ने अपना नया PRO किया नियुक्त
थाना नेहरू कॉलोनी में तैनात उपनिरीक्षक महावीर सिंह होगें एसएसपी के नए पीआरओ

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी ने अपना नया पीआरओ।नियुक्त किया है। थाना नेहरू कॉलोनी में तैनात उपनिरीक्षक महावीर सिंह एसएसपी के नए पीआरओ होंगे।
बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में जन्मेजय प्रभाकर
कैलाश खंडूड़ी को दून के कप्तान की कमान सौंपी गई। इसके बाद से वह महकमे में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला कर चुके हैं। इनमें कई थाना और चौकी प्रभारियों के जिम्मे में बंपर फेरबदल किए गए हैं। इसी कड़ी में अब एसएसपी ने नया पीआरओ नियुक्त किया है।