फटाफट निपटा ले बैंक से जरूरी काम! देखें छुट्टियों की सूची
अक्टूबर माह में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक के अवकाश को लेकर जरूरी खबर सामने आई है, जहां बैंक के अवकाश की बौछार लगने वाली है जी हां यह खबर जरूर पढ़ें. अगले महीने यानी अक्टूबर में अगर आप बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल अक्टूबर महीने में कई त्योहार होने की वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर 21 बैंक अवकाश हैं जिनकी अगले महीने उम्मीद की जा सकती है. अलग अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं. इन 21 छुट्टियों में 14 छुट्टियां आरबीआई ने घोषित की हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर में 21 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि अलग-अलग जगहों में अलग-अलग रहेंगी. वहीं सात दिन बैंकों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की वजह से कोई काम नहीं हो सकेगा.
इसके अलावा चार रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. आरबीआई छुट्टियों की सूची राज्यवार समारोहों, धार्मिक छुट्टियों और त्योहार समारोहों के आधार पर जारी करता है. अक्टूबर में छुट्टियां 1, 2, 3, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 26 और 31 तारीख को पड़ेंगी.
यहां आरबीआई के आदेश के अनुसार अक्टूबर 2021 के महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अक्टूबर – बैंक खातों का अर्धवार्षिक समापन (गंगटोक)
2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्य)
3 अक्टूबर – रविवार
6 अक्टूबर – महालय अमावस्ये (अगरतला, बेंगलुरु, कोलकाता)
7 अक्टूबर- लैनिंग्थौ सनमही (इम्फाल) का मेरा चौरेन हौबा
9 अक्टूबर – दूसरा शनिवार
10 अक्टूबर – रविवार
12 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) / (अगरतला, कोलकाता)
13 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) / (अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची)
14 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी)/अयुत पूजा (अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
15 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा/दशहरा (विजया दशमी)/(इंफाल और शिमला को छोड़कर सभी बैंक)
16 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दसैन) / (गंगटोक)
17 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी)
19 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात/(अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि , लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद (अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला)
22 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
23 अक्टूबर – चौथा शनिवार
24 अक्टूबर – रविवार
26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर)
31 अक्टूबर- रविवार