
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन फिर भी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले कभी कम हो जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं वही आज उत्तराखंड प्रदेश में बारिश सितंबर को 23 नए पॉजिटिव मिले हैं
वहीं, 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को एक भी मरीज मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 256 है। प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,428 मामले सामने आये हैं। इनमें से 3,29,695 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,391 मरीजों की मौत हुई है।
आज बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के 6 मामले देहरादून में मिले हैं। वहीं, पौड़ी और पिथौरागढ़ में 4-4 नए केस सामने आए हैं। नैनीताल और चमोली में 2-2 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार और टिहरी में एक-एक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 3 नए केस सामने आए हैं। वहीं, अन्य जिलों में कोई भी मामला नहीं मिला है।
अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटन देखें