उत्तराखंडहल्ला बोल

पुलिस एवं विधायक की मनमानी के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी

ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से लेकर डीजीपी तक ज्ञापन प्रेषित किए

नैनीडांडा:: धुमाकोट पुलिस द्वारा चौकी बनाने के विरोध में आज ग्राम सभा क्यार्की के ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों का कहना है कि जब उक्त चौकी वर्तमान में गढ़वाल एवं कुमाऊँ के सीमांत में स्थित है तो आखिर वहाँ से अन्यत्र शिफ्ट करने की आवश्यकता क्यों आन पड़ी।

 

दरअसल धुमाकोट थानांतर्गत कुमाऊँ एवं गढ़वाल की सीमांत चौकी वर्तमान में बेटाळढुंगा मल्ला में स्थित है, यह जगह कुमाऊँ से गढ़वाल को जोड़ती है। इस विषय मे पुलिस ने उक्त चौकी को वहाँ से स्थानांतरित करने हेतु विधायक निधि से बजट भी स्वीकृत करा लिया गया। फिर निकट बाजार शंकरपुर में चौकी को स्थानांतरित करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी सुनिश्चित हुई। परंतु बाजार वासियों ने भी चौकी बनाने की अनुमति नहीँ दी ।

इसके पश्चात ग्राम क्यार्की में बिना ग्रामवासियों को विश्वास में लिए चौकी बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी।
जबकि उक्त जमीन पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ग्रामवासी द्वारा मुआवजे के बाबत कोर्ट में कार्यवाही चल रही है।

इस बाबत जब क्षेत्रवासियों को जानकारी मिली कि चौकी बनाने की कार्यवाही की जा रही है तो समस्त लोग इसके विरोध में उतर आये एवं चौकी न बनाये जाने के लिए प्रदर्शन पर उतर आए।
ग्रामवासियों ने इस बाबत जिलाधिकारी से लेकर डी जी पी तक ज्ञापन प्रेषित किये गए है। ग्रामवासियों का कहना है कि यदि चौकी बनाने की कार्यवाही तुरंत बंद नही की जाती है तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों में केशवानंद, सुरेशानंद, गोविंदराम, सुरेंद्र, सपना, मुन्नी देवी, बिछना देवी एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button