उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग: CM धामी ने ऋषिकेश के लिये की कई घोषणाएं

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मां गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाने के साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के साथ ही ऋषिकेश स्थित संजय झील को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वॉटर स्पोर्ट्स प्रारंभ कराए जाएंगे।

उन्होंने कैम्पा योजना के अन्तर्गत सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहबनगर, भट्टोवाला में सड़क, विद्युत व अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित करने के साथ ही वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों लक्कड़घाट, गुमानीवाला, रूषाफार्म, भट्टोंवाला, छिद्दरवाला आदि में सुरक्षा प्रबन्ध करने की घोषणा की।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा लगातार जन आशीर्वाद रैली उत्तराखंड में निकाल रही है। ऋषिकेश में दूसरी बार जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की। श्यामपुर से शुरू हुई जन आशीर्वाद रैली ऋषिकेश बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया। मुख्यमंत्री युवाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की खूब तारीफ की।

मौके पर युवाओं ने पुष्कर सिंह धामी के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने उत्तराखंड को देश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने का दावा भी किया है। रैली के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी सीएम के सामने किया। लगातार विधानसभा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता देखे गए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी, साहबनगर, ठाकुरपुर (खैरीखुर्द), गढ़ीमयचक में बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही यथाशीघ्र आरम्भ की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना करने, ऋषिकेश में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य योजना से ₹20 करोड़ दिए जाने, ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराए जाने एवं निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना कराए जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि “योग नगरी में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ साथ ही आप सभी का प्रेम देखकर भावविभोर भी हूँ। इस योग और आध्यात्मिक भूमि को माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है। समाज के अंतिम छोर तक विकास की धारा को पहुंचाया जा रहा है।”

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर अनिता ममगाई सहित तमाम दिग्गज नेता जन आशीर्वाद रैली में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button