धूमधाम से मनाया महिला गोरखा हरितालिका तीज महोसत्व
धूमधाम से मनाया महिला गोरखा हरितालिका तीज महोसत्व

गोरखा समाज से जुड़े कलाकारों ने अपनी सुंदर संस्कृति कार्यक्रमो को प्रस्तुत कर लोगों को सोचने के लिये किया मजबूर
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : रविवार को गोरखा हरितालिका तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से गोरखा विकास समिति के तत्वावधान में मनाया गया जिसमें गोरखा समाज से जुड़े कलाकारों ने अपनी सुंदर संस्कृति कार्यक्रमो को प्रस्तुत कर लोगों को सोचने के लिये मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में दर्शकों ने ख़ूब लुफ़्त उठाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सिंह बोहरा ने इस मौके पर समस्त गोरखा समुदाय से जुड़े लोगों को हरितालिका तीज के बारे में विस्तार से बताया कि इस तीज का महत्व क्या है।
उन्होंने कहा कि गोरखा समाज से जुड़े लोगों ने देश की सुरक्षा के लिये अपने बलिदान दिये हैं और आज भी देश की सीमाओं पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुवे देश सेवा में लगे हुवे है ।उन्होंने इस अवसर पर गोरखा समिति को 1500 हजार रुपये की आर्थिक सहायता चेक द्वारा प्रदान की व गोरखा समिति हल्द्वानी की ओर से 5100 रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप भेंट किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता (शुभारंभ) सुरेंद्र गुरुंग (विशेष सलाहकार गोरखा विकास समिति), ने की कार्यक्रम में अध्यक्षता (समापन) ज्ञान सिंह थापा (अध्यक्ष गोरखा सेवा समिति हल्द्वानी) व संचालन कुमारी माया थापा ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथिगणों का स्वागत गोरखा (नेपाली) संस्कृति से किया गया।
तीज महोत्सव में रामनगर ,किच्छा, लालकुआं, काशीपुर, रुद्रपुर, कालाढूंगी व अन्य जगह से आए हुए कलाकारों ने अपनी संस्कृति द्वारा कार्यक्रम कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और शाखा समिति किच्छा द्वारा रामनगर के कलाकारों को पुरुस्कृत किया। और चंदन जोशी को लालकुआं शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बीच कार्यक्रम में रामनगर टीम,किच्छा टीम,लालकुआं टीम,काशीपुर टीम,हल्द्वानी टीम,खटीमा टीम आदि मौजूद रही।
इस कार्यक्रम में अतिथिगण श्याम बोहरा, सुरेंद्र गुरुंग, लाल बहादुर गुरुंग (गोरखा कल्याण समिति खटीमा), मुना, जंग बहादुर राणा, बोबी राणा, मीना राणा, कैप्टन सुनील कुमार थापा, नरेन्द्र थापा, राम सिंह नगरकोटि, प्रताप बहादुर थापा, ज्ञान सिंह थापा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुरन गिरी,उप ग्राम प्रधान तारा दत्त बेलवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, अमित लोहनी व मनीष कुमार आर्य आदि मौजूद रहें।