अपराधउत्तराखंड

बड़ी ख़बर: गुलदार की खाल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुलदार की खाल के साथ 1 अभियुक्त को वन अधिनिमय के अन्तर्गत किया गिरफ्तार 

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में आज एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मड़खड़ायत के कफलाड़ी में कपलेश्वर महादेव मन्दिर के पास बने आश्रम की तलाशी लेने पर अभियुक्त महन्त चन्दन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी निवासी मड़खड़ायत पिथौरागढ़ उम्र 66 वर्ष, को 01 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से गुलदारो के मारे जाने तथा खाल तस्करी के सम्बन्ध में सघन व विस्तृत पूछताछ की जा रही है, खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख रूपये आकी गयी है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49B/50/51 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वन्यजीव तस्करी से जुड़े लोगो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है ।

टीम के सदस्य*—
1-उ0नि0 प्रकाश पाण्डे (प्रभारी SOG) 2-उ0नि0 नरेन्द्र अधिकारी (प्रभारी थानाध्यक्ष थाना जाजरदेवल) 3- उ0नि0 जावेद हसन SOG 4- का0 संदीप चन्द SOG 5- का0 बलवन्त बल्दिया SOG 6- का0 गोविन्द सिंह SOG 7-का0 नैन सिंह 8-का0 गोविन्द वर्मा 9-का0 चालक लाल सिंह
*वन विभाग टीम*
1-दिनेश चन्द्र जोशी (वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ) 2- वन रक्षक वृजेश विश्वकर्मा 3- वन रक्षक योगेश चन्द पाण्डे 4- वन रक्षक मनोज सिंह ज्याला 5- वन रक्षक गणेश सिंह, धीरेन्द्र तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button