
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : शहीद स्थल झूला घर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर व्यक्ति विशेष द्वारा अग्रवाल समाज एवं नगर पालिका अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर समाज द्वारा एक बैठक आहूत की गई। जिसमें टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने एवं अपनी बात का खंडन करने का निर्णय लिया गया है और ऐसा ना करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए पहाड़ की आबोहवा को खराब करने में लगे हैं और अनर्गल बयानबाजी कर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।
अग्रवाल महासभा के प्रधान अनुज तायल ने कहा कि व्यक्ति विशेष द्वारा सोशल मीडिया पर अग्रवाल समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की गई है जिससे समाज के लोग आहत हैं उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करता आया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा समाज को बांटने का काम किया जा रहा है।
अग्रवाल समाज के धन प्रकाश गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा कभी भी अन्य समाज के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। देश और प्रदेश में संकट के समय कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया गया है। लेकिन व्यक्ति विशेष द्वारा इस प्रकार का बयान देना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है और समाज मांग करता है कि ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाए जो आपस में बांटने का काम करते हैं।