
रुड़की: छत्रपति शिवाजी महाराज का अनावरण केबिनेट स्तर स्वामी यतीश्वरानंद ने किया। मूर्ति अनावरण शिलापट में झबरेड़ा विधायक का नाम ना होने पर विधायक समर्थक भड़क गए। उन्होंने मंत्री के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान नामित पार्षद सतीश शर्मा मेयर पर भड़क गए तो वहीं जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई।
रुड़की के गणेशपुर पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति अनावरण में पहुंचे मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि छत्रपति शिवाजी कभी कोई युद्ध नहीं हारे। इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में मन से और ईमानदारी से कार्य करेगा वह उसमें जीत निश्चय ही जीत हासिल करेगा। सभी को छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
शिवाजी सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रेरणास्रोत रहे।उन्होंने कभी अपने बारे में नही सोचा केवल देश के बारे में ही सोचा। उन्होंने कहा कि भाजपा कि नेता सदैव ऐसे महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर राजनीति करते हैं। सपनों का भारत बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेता कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया।
मूर्ति के शिलापट पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम ना होने पर उनके प्रतिनिधि एवं नामित पार्षद सतीश शर्मा भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। मेयर से बात का जबाब मांगने गए तो इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई। मंत्री के सामने जमकर हंगामा हुआ उसके बाद जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को समझाने पहुंचे तो दोनो के बीच जमकर तीखी नोकझोंक और हल्की धक्का मुक्की भी हुई।
भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल की ओर लेकर आये। वहीं सतीश शर्मा का कहना था कि पहले शिलापट पर झबरेड़ा विधायक कर्णवाल का नाम खोदा गया था लेकिन रातों रात उंस स्थान पर मेयर का नाम लिखा गया वह इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाएंगे और अगर भाजपा उन्हें बाहर निकालती है तो अभी निकाल दे इसकी कोई फिक्र नहीं है।
इस अवसर पर संघ विभाग संचालक रामेश्वर, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव ग़ोयल,प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी एवं नगर निगम के सभी पार्षद मौजूद रहे।