विविध
जीशान एडवोकेट ने किया प्रदीप कुमार एडवोकेट का स्वागत! संविधान के प्रस्तावना की प्रति भेंट की

जीशान एडवोकेट ने किया प्रदीप कुमार एडवोकेट का स्वागत! संविधान के प्रस्तावना की प्रति भेंट की
बिजनौर। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड निवर्तमान प्रदेश सचिव ज़ीशान आलम एडवोकेट ने संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के प्रथम चरण में दूसरे दिन लखनऊ से मुरादाबाद होते हुए बिजनौर पहुंचे समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार एडवोकेट जी का प्रथम बार बिजनौर आगमन पर माला डालकर स्वागत किया व भारत का संविधान की प्रस्तावना की प्रति भेंट की। इस दौरान ज़ीशान आलम एडवोकेट के साथ आलोक कुमार एडवोकेट, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव सुहैल बाकर, पृथ्वीराज एडवोकेट, एहसान एडवोकेट, नौशाद एडवोकेट, शारुख एडवोकेट, आदिल एडवोकेट, फुरकान एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।