उत्तराखंडशिक्षा

JOB: NHPC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी! जल्द ऐसे करें Online आवेदन

NHPC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी! जल्द ऐसे करें Online आवेदन

देहरादून: प्रदेश में रोजगार की चाहत रखने वालों के लिए ख़ुशखबरी है, ऐसे युुवाओं के लिए रोजगार का पिटारा खोल दिया गया है। ऐसे इच्छुक युवा जो नौकरी करना चाहते हैं तो देर किए बिना Online आवेदन कर इसके भागीदार बनें और नौकरी करने का सुनहरा मौका पाएं। 

दरअसल एनएचपीसी लिमिटेड ने 173 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार nhpcindia.com पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनएचपीसी लिमिटेड में सीनियर मेडिकल ऑफिसर , जेई, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। वैकेंसी की संख्या कुल 173 है। आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

इन पदों पर वैकेंसी
सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 13 पद
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- 07
जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- 13
सीनियर अकाउंटेंट – 20 पद

योग्यता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री एवं दो साल का अनुभव
आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष

असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री व तीन साल का अनुभव
आयु सीमा -अधिकतम 35 वर्ष

जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
आयु सीमा – अधिकतम 30 वर्ष

सीनियर अकाउंटेंट – सीए या सीएमए
आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष

चयन – कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा. तीन घंटे की परीक्षा होगा और पेपर 200 मार्क्स का होगा.

हेल्पडेस्क मेल : nhpchelpdesk2021@gmail.com
हेल्पडेस्क नंबर : 022-61087564

परीक्षा केन्द्र- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला.

आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 250 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग- कोई फीस नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button