
अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया ये बड़ा ऐलान! पूरी ख़बर पढ़ें…
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। डीएलएड प्रशिक्षितों के लिए राहत की खबर. डीएलएड प्रशिक्षितों की भर्ती पर लगी रोक को आखिरकार उच्च न्यायालय नैनीताल ने बुधवार को हटा दिया। जिसके बाद अब प्रदेश के हजारों डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीएलएड प्रशिक्षितों को अगले 20 दिनों के भीतर प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति करने का ऐलान किया है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा मामला कोर्ट में होने की वजह से नियुक्ति में विलंब हुआ। अब जल्द से जल्द 20 दिनों से पहले डीएलएड प्रशिक्षितों की काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। गौरतलब है कि नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बीते कई दिनों से लगातार शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे।
दरअसल शिक्षा विभाग की लापरवाही और कमजोर पैरवी के कारण साल 2008 और 2020 में आई प्राथमिक शिक्षक भर्ती उच्च न्यायालय में विचाराधीन चल रही थी। ऐसे में डायट डीएलएड प्रशिक्षित प्रशिक्षण लेने के बावजूद बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे। अब उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्ति पर लगी रोक हटाने के बाद राज्य सरकार ने डीएलएड प्रशिक्षितों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज कर दी है।