उत्तराखंड
अमित त्रिवेदी चुने गए जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष

अमित त्रिवेदी चुने गए जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि जय मां काली मद्महेश्वर घाटी जीप टैक्सी यूनियन की गई कार्यकारिणी का विधिवत रूप से गठन किया गया।
बता दें कि है राकेश की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से अमित त्रिवेदी को अध्यक्ष संदीप पंवार को उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद नौटियाल को सचिव अमित कुमार को सह सचिव, प्रमोद चौधरी को कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, मनवर सिंह, दिनेश रावत व महावीर सिंह को संरक्षक तथा ताजवर सिंह नेगी को रोटेशन अधिकारी चुना गया है।
वहीं इसके अलावा सोनदीप कुमार अरविंद पुष्पवान, जगदीश सिंह रावत, धर्मेन्द्र सिंह राणा व योगेश बत्वाल को सदस्य नामित किया गया



