सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने उत्तराखंड रत्न सुप्रसिद्ध गायक स्व. प्रहलाद सिंह मेहरा को दी श्रद्धांजलि

बिन्दुखत्ता में श्रीरामलीला दशम दिवस के मंचन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने उत्तराखंड रत्न सुप्रसिद्ध गायक स्व. प्रहलाद सिंह मेहरा को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। बिन्दुखत्ता
नव आदर्श रामलीला कमेटी संजय नगर, बिन्दुखत्ता द्वारा आयोजित भव्य श्रीरामलीला मंचन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट जी के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने इस अवसर पर उत्तराखंड रत्न, सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय प्रहलाद सिंह मेहरा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “स्व. प्रहलाद सिंह मेहरा ने अपने लोकगीतों और मधुर स्वर से उत्तराखंड की संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाई।”
उन्होंने कहा कि श्रीरामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म का प्रेरक मंच है, जो समाज को एकता और संस्कारों की ओर अग्रसर करता है।
उन्होंने रामलीला कमेटी के सुंदर एवं सफल आयोजन की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता, प्रबंधक मनीष बोरा ने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन भी सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती को सोपा साथ में विधायक प्रतिनिधि गोविन्द सिंह राणा, वरिष्ठ सभासद धन सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल संगठन मंत्री किशन भट्ट, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, युवराज खाती, हर्ष कनवाल, पार्थ राणा, ऋतु कनवाल सहित अनेक गणमान्य जन एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।