उत्तराखंड
अनूप जलोटा के एल्बम में कुणाल धवन, हरिद्वार का बढ़ाया गौरव

अनूप जलोटा के एल्बम में कुणाल धवन,
हरिद्वार का बढ़ाया गौरव कुणाल ने
हरिद्वार।
हरिद्वार के खन्ना नगर निवासी कुणाल धवन का उनके गुरु पद्म अनूप जलोटा के साथ शीघ्र ही एक भजन श्रोताओं को सुनने को मिलेगा।
यह हरिद्वार वासियों के लिए गौरव की बात है कि 27 वर्षीय कुणाल कई वर्षों से संगीत साधना कर रहा है उसका स्व लिखित भजन जो देवी को समर्पित है ‘ध्यान तेरी ज्योति का’ शीघ्र ही श्रोताओं के सामने आएगा। इसका पोस्ट अनूप जलोटा ने स्वयं अपने सोशल हैंडल्स पर भी शेयर किया है।
कुणाल ने बताया कि उसके गुरु अनूप जलोटा मिशन 500 के तहत अपने 100 ऐसे शिष्यों को संगीत में पारंगत कर चुके हैं आने वाले समय में उनके 400 और शिष्य तैयार होंगे।