लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लाल कुआं पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा” ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड मिशन 2025 के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने की उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं।
“इसी क्रम में प्रकाश चंद्र आर्य एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन मे औ दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकार लाल कुआं के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक लाल कुआं के कुशल नेतृत्व में कोतवाली लाल कुआं पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहेजा रहे अभियान के तहत 07/10/2025 को एक शराब तस्कर भीमराम पुत्र माधो राम को तिवारी नगर प्रथम बिंदु खट्टा थाना लाल कुआं से 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल पूरन सिंह कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल गुरमेज सिंह मौजूद रहे।


