बाल्मीकि जयंती पर नगर पंचायत ऊखीमठ में किया गया भव्य कार्यक्रम ऊखीमठ बाजार से लेकर भगवान ओंकारेश्वर मंदिर तक निकाली गई झांकी

बाल्मीकि जयंती पर नगर पंचायत ऊखीमठ में किया गया भव्य कार्यक्रम ऊखीमठ बाजार से लेकर भगवान ओंकारेश्वर मंदिर तक निकाली गई झांकी
रिपोर्टर हरीश चन्द्र
खबर है रूद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि मंगलवार को बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर नगर ऊखीमठ के बाल्मीकि समाज के आम जनमानसों द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में बाल्मीकि जयंती की झांकी निकाली गई वहीं सबसे पहले नगर पंचायत ऊखीमठ में स्थित भगवान बाल्मीकि मंदिर की पूजा अर्चना की गई।
उसके बाद ऊखीमठ बाजार से लेकर भगवान ओंकारेश्वर मंदिर तक मुख्य बाजार में रंगारंग कार्यक्रम करते हुए झांकी निकाली गई।
साथ ही बाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नगर पंचायत ऊखीमठ के व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट व तमाम व्यापारी व हर एक आम जनमानसों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण, सभासद प्रदीप धर्मवाण, सरला देवी, पूजा देवी, बलवीर पंवार, अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा आशीष राणा, विहारी धरवाण, अजय कुमार, कुलदीप सिंह, दर्शन सिंह व समस्त कर्मचारी व बाल्मीकि समाज के
सुंदर सिंह पारछा, अमित कुमार, कुलदीप कुमार, विकास कुमार, कपिल कुमार, विशाल कुमार, क्षेत्रपाल, मोहित,दीपक, भौंरी चन्द्र, परशुराम चन्द्र, श्रीकांत, सुमित कुमार, रोतल कुमार, मुकेश, प्रेका जोगेन्द्र सरोज देवी, आदि बाल्मिकी समाज व्यक्ति मौजूद रहे।