उत्तराखंड

संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा मंगलवार को हनुमान व भूमि पूजा के साथ आज से रामलीला अभ्यास 3 बजे से शुरू होगा

संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा मंगलवार को हनुमान व भूमि पूजा के साथ आज से रामलीला अभ्यास 3 बजे से शुरू होगा

हरीश चन्द्र

खबर‌ है नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दें कि संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा मंगलवार को रामलीला मैदान में हनुमान पूजा व भूमि पूजा की गई वहीं आपकों बता दें कि आज से रामलीला का अभ्यास रामलीला सचिव राजेंद्र सिंह नेगी के आवास पर ठीक 3 बजे से किया जाएगा वहीं इस मौके पर रामलीला कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ता और अध्यक्ष राजीव भट्ट द्वारा रामलीला का हनुमान पूजा भूमि पूजा का शुभारंभ किया गया।

वहीं शुभारंभ के शुभ अवसर पर पणित विश्व मोहन जमलोकी व केदारनाथ बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी शिव‌ शंकर लिंग महाराज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मन्तोंउचारण के साथ हनुमान पूजा व भूमि पूजा का शुभारंभ किया गया साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं और पत्रों को सूचित किया गया कि वे ठीक 3 बजे रामलीला कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह नेगी के आवास पर आकर रामलीला अभ्यास में शामिल होंगे अगर रामलीला डारेक्टर की बात करें तो अनुभवी भगवती प्रसाद मैठाणी द्वारा मंगलवार से तमाम पत्रों को रामलीला अभ्यास किया जाएगा।

इस मौके पर दर्जा धारी मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, रामलीला सचिव राजेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष महेश बत्वाल, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, सभासद प्रदीप धर्मवाण, राजेन्द्र धरवाण, प्रताप धरवाण जय प्रकाश, रविन्द्र पुष्पवान, रंगकर्मी अर्जुन रावत, हरि मोहन भट्ट, , विनोद नौटियाल, शिव सिंह पंवार, भूपेंद्र राणा चन्द्र मोहन उखियाल, रेखा रावत संगीता नेगी बबलू जंगली, तेज प्रकाश त्रिवेदी, मनवर नेगी, आदि बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button