यौन शोषण मामले में फरार CMO की मौत

डॉ मंजीत सिंह।
यौन शोषण मामले में फरार सीएमओ की मौत, महिला डॉक्टर ने लगाए थे गंभीर आरोप।
यमुनानगर (हरियाणा)
यमुनानगर की महिला चिकित्सक के यौन शोषण के आरोपी सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह की मौत हो गई है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोपी यौन शोषण के मामले में फरार था जिसे पुलिस ढूंढ रही थी।
समाचार विस्तार से।
जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की महिला चिकित्सक के यौन शोषण के आरोपी सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह की मौत हो गई। सीएमओ कुरुक्षेत्र जिले के झांसा के शांति नगर (कुरड़ी) स्थित अपने फार्म पर था, जहां तबीयत बिगड़ी तो आरोपी को कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई।
सीएमओ की मौत कुरुक्षेत्र में हुई, पर इससे यमुनानगर में भी सनसनी फैल गई। हालांकि इस बारे में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं पर सीएमओ की मौत की खबर को लेकर सोमवार सुबह से जिले में चर्चा शुरू हो गई। खासकर जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ में यह चर्चा सुनाई दी। इसके अलावा राजनीतिक व अन्य वर्ग के लोगों की जुबान पर भी यही चर्चा है।
सीएमओ पर लगे थे यौन शोषण के आरोप
22 सितंबर को जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की महिला चिकित्सक ने सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह पर यौन शोषण और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगाए थे।
महिला पुलिस को दी शिकायत में महिला चिकित्सक ने बताया था कि सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील बातें कीं और संबंध बनाने के लिए कहा। महिला चिकित्सक ने कॉल रिकॉर्डिंग भी की। रिकॉर्डिंग सहित पुलिस को दी शिकायत पर सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह पर बीएनएस की धारा 75 (2), 78 व एससी-एसटी एक्ट 1989 की धारा 3 (1) (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह फरार था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस बीच सीएमओ डॉ. मंजीत की ओर से अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।