नवाचार क्लब की पहल: छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी, 30 अप्रैल को चीला बैराज का शैक्षणिक भ्रमण प्रस्तावित

रिपोर्ट विनोद गंगोटी।
आज 19 अप्रैल 2024 को नवाचार क्लब के अंतर्गत वाणिज्य विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, सोलर वाटर हीटर योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आदि के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसमें वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी एवं नवाचार क्लब के संयोजक डा राजपाल सिंह रावत के द्वारा छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया कि आगामी 30 अप्रैल को छात्र-छात्राओं का एक शैक्षणिक भ्रमण चीला बैराज ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को सोलर भीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
जिस की छात्रा उद्यमशीलता को भी अपना सके। इसमें डॉक्टर नताशा ने छात्र-छात्राओं को फकोट ब्लॉक में इस योजना की उपयोगिता के विषय में अपने विचार रखें। डॉक्टर आराधना ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के बारे में समझाया। नवाचार क्लब की सदस्य डॉ संरचना सचदेवा ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया की महाविद्यालय में भी सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इसके संबंध में छात्र-छात्राओं के द्वारा निकटवर्ती क्षेत्र में सोलर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर यू सी मैठानी ने वाणिज्य विभाग एवं छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में डॉक्टर सोनी तिलारा ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।