उत्तराखंड
देहरादून : अर्चना पसबोला बनीं जिले में दूसरी टॉपर

अर्चना पसबोला बनीं जिले में दूसरी टॉपर
देहरादून। हाईस्कूल में देहरादून की अर्चना पसबोला ने 97.6% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक और जिले में दूसरी रैंक हासिल की है। अर्चना एसएसवीएमआईसी नथुवावाला, देहरादून की छात्रा हैं। अर्चना ने कहा, मेरी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता और शिक्षकों को जाता है। अर्चना की माता सविता देवी एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता अरुण पसबोला प्राइवेट नौकरी करते हैं।