देहरादून : स्वच्छ भारत अभियान के तहत , वार्ड नंबर 9 देहरादून में नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया वा नगर आयुक्त मनोज गोयल वा मेयर सुनील उनियाल गामा के आदेश अनुसार इस रोड को साफ कर के यहां एक बोर्ड लगाया गया।
56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा! पहली बार की शादी
जिससे यह लोग कूड़ा न फेके वा गौ माता के लिए कूड़ा प्लास्टिक खाने के रोड पर डाला जाए, कुछ लोगों द्वारा यहा अभी भी कूड़ा डाला जा रहा है, वा स्वच्छ भारत अभियान का उलंघन किया जा रहा है।
ब्रेकिंग : SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर
कई बार लोकल ऑफिसर्स को यह कूड़ा फेकने पर चालान काटने को कहा, पर अभी तक वार्ड ९ के पार्षद वा सफाई कर्मचारियों के द्वारा कोई चालान करवाई न होने के कारण , कुछ तीन चार लोग यह कूड़ा यहां फेक रहे हैं, जिस कारण सभी लोग परेशान हैं।
ब्रेकिंग : बिग बॉस शो के सेट से कंटेस्टेंट गिरफ्तार
निगम के अधिकारी जल्द चालान परित्कीर्य शुरू करें वा ऐसे लोगो कौ पुलिस कड़ी से कड़ी करवाई करे। #वार्ड९ आर्यनगर #देहरादून #DDCDehradun #नगरनिगम