सड़क पार कर रहे पूर्व सैनिक को बाइक सवार ने मारी टक्कर! घायल बरेली रेफर
Bike rider hit the ex-serviceman crossing the road! Injured, referred to Bareilly

Bike rider hit the ex-serviceman crossing the road! Injured, referred to Bareilly
लालकुआं : कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता स्थित काररोड में सड़क पार कर रहे पूर्व सैनिक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई।
Exclusive : इधर किलकारी की गूंज, उधर प्रधान पद से मुक्त!
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक संगठन के कर्मठ जुझारू वरिष्ठ पूर्व सैनिक समाजसेवी खड़कनाथ गोस्वामी जी आज काररोड स्थित देवभूमि मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए रोड पार कर रहे थे, कि तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Uttrakhand : इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप
वही स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाय गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राम मूर्ति बरेली के लिए रेफर कर दिया है।