
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : माल रोड स्थित झूलाघर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 106 सीट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया। झूला घर पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाना था और मुख्यमंत्री द्वारा इसका लोकार्पण किया जाना था लेकिन आपदा के चलते मुख्यमंत्री यहां नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज से माल रोड की गरिमा और बढ़ गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मसूरी को हेलीपैड की सौगात भी दी जाएगी। जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को भूमि देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में हेलीपैड की सख्त आवश्यकता है जिसको लेकर भी लगातार कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मसूरी की समस्याओं को लेकर कुछ मांगे रखी गई हैं जिनकी उन्होंने मौके पर ही घोषणा की और मसूरी के विकास में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के रखरखाव का जिम्मा भी विभाग के पास है और आज इस ऐतिहासिक दिवस पर मसूरी को दी गई सौगात यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही देशभक्ति का जज्बा कायम करेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी की समस्याओं को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री के सम्मुख ही मांगे रखी जिनका मंत्री ने मौके पर ही घोषणा करके मसूरी वासियों को सौगात देने की बात कही है पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मसूरी में शौचालय और मार्गो के रखरखाव को लेकर भी उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है जिस पर मंत्री द्वारा उन्हें शीघ्र निस्तारण का पूरा आश्वासन दिया गया है।