
ऋषिकेश/रिपोर्टर:–महेश पंवार: रायवाला पुलिस ने ऐसे शातिर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करा करते थे, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीत नगर निवासी दीपक कुमार पुत्र मनोहर सिंह द्वारा रायवाला पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि हरिपुर कला निवासी अजय शर्मा द्वारा अपने दोस्त दीपक पांडे और नीतू वर्मा के माध्यम से नौकरी के लिए 35-35 हजार लेकर दुबई भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए, मामले की जांच शुरू की, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी द्वारा टीम का गठन किया गया, आरोपियों के खातों और दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम पाली पोस्ट अंजनी सैण कोठी पाली जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी दीपक चंद्र शर्मा और पांडे उर्फ राहुल और शिवपुरी डाकपत्थर विकासनगर नीतू वर्मा को तीन पानी पुलिया के समीप से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह फरार होने की फिराक में थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी,उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, दिनेश महर, लक्ष्मी पंत शामिल रहे।