
देहरादून से सुभानी की रिपोर्ट: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय सुभाष नगर देहरादून में संगठन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई, जिसमें 3 एजेंडे रखे गए। 22 सितंबर 2021 को लक्सर हरिद्वार में महापंचायत की तैयारी व 27 सितंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के संबंध में l
आज हाईकमान के आदेश अनुसार संगठन का विस्तार करते हुए सुरेंद्र सिंह पागती रिटायर्ड IAS को संगठन के विधिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गौतम को प्रदेश कार्यालय में मीडिया प्रभारी , विनोद नेगी जी को महानगर देहरादून उपाध्यक्ष , राघव दुआ जी को महानगर देहरादून का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया l
आज की इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी उषा तोमर द्वारा सभी पदाधिकारियों को कहा गया कि हमारे प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है की 22 सितंबर 2021 को जनपद हरिद्वार के लक्सर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसको संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी व संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे आप सभी अपने अपने क्षेत्र में महापंचायत की तैयारी करने में और तेजी लाएं जिससे भारी संख्या में किसान और मजदूर इस महापंचायत में भागीदारी कर सकें इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हम सभी को पूरी शक्ति लगानी है l
इस मीटिंग में पछवा दून के जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह अपनी टीम के साथ ,महानगर अध्यक्ष विपिन खन्ना ,जिला देहरादून के संरक्षक जगबीर सिंह शर्मा, वरिष्ठ किसान नेता पीसी थपलियाल, राहुल सिंह,राहुल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष नेक मोहम्मद, अमर पुंडीर,किसान नेता धीरेंद्र कुमार, सत्यवीर सिंह आर्य प्रवक्ता, चौधरी सहदेव सिंह, राजीव पूनिया, प्रेम बालियान, विपिन चावला, धीर सिंह व अन्य किसान व किसान नेता उपस्थित रहे l
संगठन को आगे बढ़ाने के संबंध में सभी ने अपने अपने विचार रखे और 22 सितंबर 2021 की महापंचायत को सफल बनाने व 27 सितंबर 2021 को भारत बंद के संबंध में सभी ने पूर्ण शक्ति के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर कीl प्रदेश प्रभारी उषा तोमर द्वारा सभी पदाधिकारियों को अनुशासन के साथ चौधरी टिकैत साहब की नीतियों पर चलकर मिलकर कार्य करने के लिए कहा गया l और सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l



