Uttarakhand: Heavy rain alert in these districts today
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने फिर 28-29 मई को येलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मौसम से राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में 29 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा! पांच लोगों की मौत
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ साथ बिजली कड़कने और भारी बरसात के संभावना है! मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 27 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के अलावा मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 और 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल! इन अधिकारियों के Transfer
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर के बीच प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
हालांकि, शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और धूख खिली। लेकिन, ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व बौछारें पड़ सकती हैं। निचले इलाकों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक निलंबित! जानेंं वजह
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के करवट बदले रहने की आशंका है। शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले क्षेत्रों में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। दून में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस
मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 29 मई तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा जिसके चलते राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।