विविध

RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस

RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस! कहीं आपका अकाउंट तो नहीं

RBI Cancelled Bank License:RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस

Reserve Bank of India: इन बैंकों ने र‍िजर्व बैंक (RBI) की कड़ी कार्रवाई का सामना क‍िया है। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से 31 मार्च को खत्‍म हुए फाइनेंश‍ियल ईयर में कई को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लाइसेंस रद्द क‍िये गए हैं। अगर आपका भी इन बैंकों में अकाउंट है तो इस खबर के बारे में आपको अपडेट होना चाह‍िए। इन बैंकों ने र‍िजर्व बैंक (RBI) की कड़ी कार्रवाई का सामना क‍िया है।

मुठभेड़: उत्तराखंड STF-पुलिस ने UP के सबसे बड़े असलाह तस्कर को किया गिरफ्तार

आरबीआई ने बैकों का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कुछ बैंकों पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई की कार्रवाई में सबसे ज्‍यादा नुकसान को-ऑपरेट‍िव बैंकों को हुआ है।

इन 8 बैंकों के लाइनसेंस हुए रद्द
1. मुधोल को-ऑपरेट‍िव बैंक
2. म‍िलथ को-ऑपरेट‍िव बैंक
3. श्री आनंद को-ऑपरेट‍िव बैंक
4. रुपी को-ऑपरेट‍िव बैंक
5. डेक्‍कन अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंक
6. लक्ष्‍मी को-ऑपरेट‍िव बैंक
7. सेवा व‍िकास को-ऑपरेट‍िव बैंक
8. बाबाजी दाते मह‍िला अर्बन बैंक

जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया! पूरा शेड्यूल..

आरबीआई (RBI) की तरफ से प‍िछले कई साल से को-ऑपरेट‍िव बैंक‍िंग सेक्‍टर पर नजर रखी जा रही है। केंद्रीय बैंक ने साल 2021-22 में 12 को-ऑपरेट‍िव बैंक, 2020-21 में 3 को-ऑपरेट‍िव बैंक और 2019-20 में दो को-ऑपरेट‍िव बैंक के लाइसेंस रद्द कर चुका है।

शिक्षा संस्थान में डायरेक्टर से अभद्रता पर शिक्षको का मौन व्रत

हाल ही में 31 मार्च 2023 को खत्‍म हुए फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में आठ को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लाइसेंस रद्द क‍िए हैं। न‍ियमों का पालन नहीं करने पर र‍िजर्व बैंक की तरफ से बैंकों पर 100 से ज्‍यादा बार पेनाल्‍टी लगाई है। को-ऑपरेट‍िव बैंकों के माध्‍यम से ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंक‍िंग सर्व‍िस का व‍िस्‍तार हुआ है। इन बैंकों में सामने आ रही अन‍ियम‍ितताओं के चलते आरबीआई ने कठोर कदम उठाया है।

स्टेट न्यूज UK इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button