
देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस बीजेपी के साथ ही अन्य पार्टियों ने भी कमर कस ली है। 2022 चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियों का दौर लगातार जारी है। वही दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और घोषणा करने 19 सितंबर को हल्द्वानी आ रहे हैं। इससे पहले वह दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं।
पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी तथा अपने दूसरे दौरे में कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था।