रेलवे अण्डर ब्रिज की सुरक्षा में लगाए गए गार्डर को ट्रक ने तोड़ा

तेज रफ्तार ट्रक ने हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर वैदिकनगर के पास रेलवे अंडर ब्रिज की सुरक्षा में लगाए गए लोहे के गार्डर को तोड़ दिया जिसके बाद यहां जाम लग गया। इतना ही नही यहां एक के बाद एक तीन वाहन फंस गए। पुलिस देर रात तक इन वाहनों को निकालने में जुटी रही।
देर रात हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर वैदिक नगर के सभी रेलवे अंडर ब्रिज की सुरक्षा के रेलवे प्रशासन द्वारा लगाए गए लोहे के गार्डर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद लोहे का गार्डर टूट कर ट्रक के ऊपर ही गिर गया। जिसके बाद यहां जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। लिहाजा मामला रेलवे से जुड़ा हुआ था तो रायवाला पुलिस ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी।
जाम से निपटने के लिए रायवाला पुलिस ने वाहनों का रूट अन्य मार्ग पर डायवर्ट कर यातायात को सुचारू किया। लेकिन कुछ ही देर बाद अंडर ब्रिज के दूसरी लेन में भी लोहे के गार्डर में ट्रक फंस गया। जिसके बाद राजमार्ग पर पूरी तरह से जाम लग गया। एक भी वाहन यहां से नहीं निकल पा रहा था। चीता पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दूसरे मार्ग पर लोहे के गार्डर में फंसे ट्रक को निकाला।
कुछ देर के लिए यातायात शुरू हुआ लेकिन इसके तुरंत बाद एक और ट्रक यहां फिर से फंस गया। जिसके बाद यहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। फंसे हुए ट्रक की हवा को निकालकर किसी तरह से उसे निकाला गया। मजे की बात यह रही कि जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची जरूर मगर मदद के नाम पर किया कुछ नहीं।
लिहाजा एक ट्रक रात भर यहां पुल के नीचे ही फंसा रहा। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस में क्रेन की मदद से टूटे हुए गार्डर को उठाकर एक तरफ रखा और ट्रक को मौके से हटवाया।