हरिद्वार: अवैध खनन में एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली सीज

हरिद्वार: हरिद्वार की लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाणगंगा नदी में खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्राली को चौकी लाकर सीज कर दिया।
वही चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक लक्सर बहादुर सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि बाणगंगा नदी में खनन एक जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।
चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा जिसे कि पुलिस चौकी लाकर सीज किया गया है। उन्होंने बताया दोनों वाहनों को एमवीएक्ट की सुसंगत धाराओं मे सीज किया गया है एवं अवैध खनन की रिपोर्ट लक्सर एसडीएम को अलग से प्रेषित की जा रही है।