
मसूरी में खेल मैदान को लेकर वार्ता करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा मसूरी में प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित की गई। एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेलों से विमुख होती जा रही है और उसके स्थान पर मोबाइल लैपटॉप टीवी ने अपना स्थान बना लिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान ना होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से समय मांगा है और 20 या 22 तारीख में वह खेल मंत्री से मुलाकात करेंगे तथा मसूरी में खेल मैदान को लेकर वार्ता करेंगे।
उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन खेल मैदान ना होने के कारण सारी प्रतिभाएं समाप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज मसूरी के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित करते हुए उन्हें अपार खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते रहेंगे ।
इस मौके पर खिलाड़ी मोकम्मद सवीद ने कहा कि मसूरी में खेलों के लिए खेल मैदान की अति आवश्यकता है और आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उन्हें खेल सामग्री वितरित की गई है जिसके लिए वे उस का आभार व्यक्त करते हैं ।इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ि उपस्थित रहे ।