
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: सहायक आयुक्त राज्य कर केके पांडे ने मसूरी के होटलियर्स के साथ बैठक की व राज्य कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी व विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया वहीं कहा कि सभी लोग समय से कर व जीएसटी अपडेट व अदा करें ताकि बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त केके पांडे ने कहा कि कर दाताओं की समस्यायें का समाधान किया गया उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर अब कोई समस्या नहीं है लोग जागरूक हो चुक हैं उन्होंने कहा कि जीएसटी में समय समय पर संशोधन होते रहते हैं। उसका सरलीकरण जन हित में किया जाता है। अगर किसी को समस्या है तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर राज्य कर अधिवक्ता मोहन पेटवाल ने बताया कि आने वाले समय में जीएसटी में कई बदलाव होने हैं स्कूटनी होनी है इस संबंध में विभाग आने वाले समय में एक्शन लेगा जिसको देखते हुए होटलियर्स के साथ बैठक की गई ताकि वे इस संबध में जागरूक रहें व समय से अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभाग का सहयोग करें