Exclusive: BJP को झटका! धन सिंह ने थामा हाथ

टिहरी विद्यायक धन सिंह नेगी हुए कांग्रेस में शामिल,, टिहरी से हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी,,,हरिश रावत के आवास पर हैं धन सिंह नेगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीति में दलबदल का दौर जारी है। उत्तराखंड की सियासत सर्द मौसम में गर्मा रही है। उत्तराखंड के सियासत में भी का क्या हो जाए कोई नहीं जानता। यह राजनीति है कब किसको कहां ले जाए यह भी कोई नहीं जानता।
ब्रेकिंग: गौला नदी के पूर्वी तट पर एक गुलदार की उपस्थिति! सुरक्षित रेस्क्यू
बहरहाल, इस वक्त की उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में बड़ा घमासान मचा हुआ है। वहीं दोनों पार्टियों में एक से एक बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वहीं आज बात करे टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी की जिन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
ब्रेकिंग: आखिरकार किशोर उपाध्याय ने ज्वाइन की बीजेपी
सूत्रों के मुताबिक किशोर उपाध्याय को टिहरी से चुनाव लड़ने की बात को लेकर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी नाराज चल रहे थे। जिसके कारण उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी छोड़कर आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें आज हरीश रावत के आवास पर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिए माना जा रहा है कि धन सिंह नेगी को कांग्रेस टिहरी से टिकट दे सकती है।