उत्तराखंड

मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का किया श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज ने विधिवत उद्घाटन

मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का किया श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज ने विधिवत उद्घाटन

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि गुरुवार को मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज ने किया विधिवत उद्घाटन वहीं केदारनाथ भीमा शंकर लिंग महाराज जगत गुरु महाराज ने मघुगंगा फिलिंग स्टेशन के चीरमैन उघोगपति कुशाल सिंह नेगी को बधाई दी और कहा कि बहुत खुशी का विषय है कि आज भगवान केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर की भूमि में एक नये कारोबार का शुभारंभ हो गया है।

उन्होंने कहा कि अब द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ और भगवान बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहन चालकों के साथ श्रद्धालुओं के लिए पेट्रोल पंप ऊखीमठ में पेट्रोल की अच्छी व्यवस्था होगी कहा कि जिस प्रकार से इस घाटी के वाहन चालकों को कुण्ड सेमी पैट्रोल भरने के लिए जाना पड़ता था अब अपके नजदीकी ऊखीमठ में पैट्रोल भरा जाएगा।

वहीं केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल ने बताया कि जिस प्रकार से ऊखीमठ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, और भगवान बद्रीनाथ धाम के साथ गुप्तकाशी चोपता कालीमठ जाने वाले वाहनों चालकों को पैट्रोल भरने के लिए कुण्ड सेमी नाला या सीधे अगस्त्यमुनि जाना पड़ता था अब व ऊखीमठ में ही अपने अपने वाहनों पर पैट्रोल भरगे जिसके लिए उन्होंने उघोगपति कुशाल सिंह नेगी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

वहीं मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के ओनर सामाजिक कार्यकर्ता व उघोगपति कुशाल सिंह नेगी ने उद्घाटन समारोह में आ रखे सभी जनप्रतिनिधियों और केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी गड़ो का स्वागत व‌ आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अब ऊखीमठ घाटी के जितने भी वाहन चालक है उनके लिए मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर अच्छी सुविधा दी जाएगी।

दर्जा धारी मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह एक हर्ष का विषय है कि केदारनाथ क्षेत्र के ऊखीमठ में भी मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया है जिसके लिए उन्होंने कुशाल सिंह नेगी को बधाई व शुभकामनाएं दी इस मघुगंगा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप उद्घाटन समारोह में मंच संचालन भूपेंद्र राणा द्वारा किया गया अवसर पर मघुगंगा फिलिंग स्टेशन के संस्थापक चन्द्र सिंह नेगी, केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव लिंग महाराज, शिव शंकर लिंग महाराज, बालेश लिंग महाराज ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण, केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, दिनेश उनियाल, दर्शनी‌ पंवार, रेखा रावत, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, मीना पुण्डीर, प्रधान सुभाष रावत, रमेश नौटियाल, रामलीला कमेटी के निदेशक भगवती प्रसाद मैठाणी, मधुगंगा फिलिंग स्टेशन के मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र सेमवाल, सेमत पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button