अवैध लकड़ी तस्करी पर करारा वार : खैर की अवैध लकड़ी से भरा टाटा 407 जप्त, तस्करों में हड़कंप

अवैध लकड़ी तस्करी पर करारा वार : खैर की अवैध लकड़ी से भरा टाटा 407 जप्त, तस्करों में हड़कंप
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
रूद्रपुर/लालकुआँ तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की पीपल पढ़ाऊ रेंज की वन विभाग टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग और एसओजी की सयुंक्त टीम ने खैर की लकड़ी भरा टाटा कैटर 407 वाहन को पकड़ा है जबकि वाहन चालक और अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए वहीं मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पकड़ी गई लकड़ी की किमत 2 लाख रूपये बताई जा रही है। फिलहाल वन विभाग की फरार तस्करों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है। इस कार्यवाई से वन तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
इधर मामले की जानकारी देते हुए तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पढ़ाऊ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पी. सी. जोशी ने बताया कि गुरूवार की दोपहर मुखबिर से बेरिया दौलत क्षेत्र में टाटा 407 संख्या UK04-CA-4467 वाहन से भारी मात्रा में खैर की अवैध की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद वन विभाग और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची जहां विभागीय टीम को देख लकड़ी तस्कर वाहन को छोड़ मौके से भाग निकले।
टीम ने वाहन को मौके पर जप्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमें खैर की लकड़ी के 30 नग लदे हुए मिले जोकि लगभग 20 कुंटल होगा जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।रेंजर पी.सी जोशी ने बताया कि जप्त वाहन को रेंज कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।
साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। इधर कार्यवाई में मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी पी.सी.जोशी, चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा,उपनिरीक्षक निर्मल रावत, नवीन मेहरा, वन आरक्षी पूजा, वनकर्मी जियाजुल इस्लाम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।





