लालकुआँ में बड़ी कार्रवाई: 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों कृपाल सिंह और हरीश सिंह मेहता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 133 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाल बृजमोहन राणा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत लालकुआँ पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बीती देर रात हल्द्वचौड़ पुलिस ने मोटाहल्दू स्थित जयपुर बीसा तिराहे के पास छापेमारी कर शराब तस्कर कृपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू को 59 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा बिन्दुखत्ता पुलिस ने इमलीघाट वन बैरियर के पास छापेमारी कर शराब तस्कर हरीश सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 74 पाउच कच्ची शराब बरामद की है । पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
इधर पुलिस टीम में हल्दूचौड चौकी इंचार्ज शंकर नयाल , कास्टेबल कुबेर राणा, मनीष कुमार, दयाल नाथ सहित अशोक कम्बोज मौजूद रहे।





