उत्तराखंड

हाथियों के आंतक से ग्रामीण परेशान “जनप्रतिनिधियों पर लगाया अनदेखी का आरोप

हाथियों के आंतक से ग्रामीण परेशान “जनप्रतिनिधियों पर लगाया अनदेखी का आरोप,सरकार से लगाई गुहार, कांग्रेस नेता दुर्गापाल ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा,अधिकारियों से की वार्ता।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ

लालकुआँ तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की हल्द्वानी रेंज के जंगल से सटे गांवों में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नही है। हाथियों का झुंड किसानों के खेतों तक आ रहे हैं और किसानों की फसलों को पैरों तले रौद रहे हैं जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण डर और दहशत में जी रहे हैं। भयभीत ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गश्त बढ़ाने के साथ ही क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग को दुरूस्त करने की मांग की है।

इधर मंगलवार को हल्दूचौड़ क्षेत्र के भानदेव, नवाड़,राधा बंगर, हरिपुर बच्ची, कृष्णा नवाड़, गंगापुर और कबडवाल जैसे हाथी प्रभावित इलाकों का काग्रेंस युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने दौरा कर पीड़ित ग्रामीणों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने मौके पर ही मुख्यमंत्री के विशेष सचिव वरिष्ठ आईफेस डाॅ .पराग मधुकर धकाते नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीएफओ यूसी तिवारी से दुरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों को हाथियों के आंतक से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों की आनदेखी का आरोप लगाया है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल के हस्तक्षेप के बाद लंबे समय बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से सूना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का आंतक तेजी से बढ़ा हैं। गाँव में हाथियों के आवागमन से दहशत का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही बच्चों को लेकर भय बना रहता है।

जंगली हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुचकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब फसलों के साथ-साथ जान माल का भी भय सताने लगा है उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोलर फेंसिंग समेत अन्य उपाय तत्काल किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button