उत्तराखंड

लालकुआँ पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का आरोप, भेदभाव की सारी सीमाएँ लांघ रही है नगर पंचायत

लालकुआँ पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का आरोप”भेदभाव की सारी सीमाएँ लांघ रही है नगर पंचायत।

रिपोर्टर- गौरव गुप्ता। लालकुआँ

नगर पंचायत लालकुआं में राजनीतिक तनाव एक बार फिर सतह पर आ गया है। पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने वर्तमान चेयरमैन सुरेंद्र लोटनी पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

यहाँ आपने कार्यकाल पर पत्रकार वार्ता में पवन चौहान ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और नगर पंचायत चुनाव में उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को पूरी ताकत से समर्थन दिया था, लेकिन चुनाव परिणाम विपरीत आने के बाद से ही वर्तमान चेयरमैन जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुने गए व्यक्तिगत रंजिश के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

चौहान ने आरोप लगाया कि बीती रात नगर पंचायत कर्मियों ने उनकी किराए की दुकान के सामने मनमाने तरीके से पार्किंग बोर्ड खड़ा कर दिया, जिससे दुकान पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जानकारी नगर के संभ्रांत नागरिकों को दी गई तो उन्होंने भी माना कि “यह कदम पूर्णतः दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने बताया कि वह इस प्रकरण को लेकर तहसीलदार और जिलाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं।

अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर पूरा मामला रखेंगे।

चौहान ने साफ कहा कि यदि जनप्रतिनिधि ही भेदभाव करने लगें तो आम जनता की समस्याएँ कौन सुनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button