वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डाॅ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में मंगलवार को लालकुआं कोतवाली में आयोजित फिटनेस परीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में एसएसपी को सलामी दी गई

रिपोर्ट गौरव गुप्ता
लालकुआँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डाॅ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में मंगलवार को लालकुआं कोतवाली में आयोजित फिटनेस परीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में एसएसपी को सलामी दी गई।
यहाँ कोतवाल बृजमोहन राणा की अगुवाई में पुलिसकर्मियों की शारीरिक क्षमता, मानसिक सजगता और असलाह संचालन का विस्तृत परीक्षण किया गया।
इस दौरान जवानों को फिट रखने के लिए परेड, दौड़ तथा विभिन्न ड्रिल अभ्यास कराए गए।अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष ड्रिल सत्र आयोजित किया गया, वहीं दंगा नियंत्रण बल द्वारा मॉक ड्रिल कर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
फिटनेस परीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल को हर परिस्थिति में तत्पर, सक्षम और दक्ष बनाए रखना बताया गया।
इस अवसर पर कोतवाल बृजमोहन राणा ने सभी पुलिसकर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान कोतवाल बृजमोहन राणा ने कहा कि नशा समाज, परिवार और युवा पीढ़ी को तेजी से प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोतवाली पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से उन स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ नशे से संबंधित गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।



