खबर का असर : हरकत में नगर पंचायत प्रशासन, जिला अधिकारी के निर्देश के बाद कूड़ा उठाना किया शुरू

खबर का असर : हरकत में नगर पंचायत प्रशासन, जिला अधिकारी के निर्देश के बाद कूड़ा उठाना किया शुरू।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
जंगल में फेंका कूड़ा हटाने के निर्देश, अब हल्द्वानी डंपिंग ज़ोन में शिफ्ट हो रहा कचरा।
लालकुआँ जंगल के बीच शहर का कूड़ा! टांडा रेंज में बढ़ता पर्यावरण संकट”पर एक बड़ा असर देखने को मिला है। टीवी चैनलों एंव सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वन विभाग और नगर पंचायत को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी होते ही टांडा रेंज में फेंके गए कूड़े को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिम्मेदार अधिकारियों को साफ हिदायत दी गई कि जंगल में किसी भी स्थिति में कूड़ा नहीं डाला जाएगा। नगर पंचायत वाहनों को निर्देशित किया गया कि अब कूड़ा सीधे हल्द्वानी डंपिंग ज़ोन में ही शिफ्ट किया जाए।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए टीवी चैनल का आभार जताया कि समय पर उठाई गई आवाज़ ने जंगल को बढ़ते पर्यावरणीय खतरे से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अधिकारियों की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई इस बात का संकेत है कि मीडिया की ताकत और जनसरोकार की खबरें सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। अब उम्मीद है कि वन विभाग और नगर पंचायत आगे भी सतर्क रहकर पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देंगे।
।




