ऊखीमठ में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न—बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े

ऊखीमठ के मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व दर्जा धारी मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होने पर जताई खुशी
हरीश चन्द्र
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि बिहार में एनडीए की प्रचंड व ऐतिहासिक जीत होने पर ऊखीमठ के मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व दर्जा धारी मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा विहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने पर खुशी जताई गई।
वहीं ऊखीमठ मुख्य बाजार में समस्त कार्यकर्ताओं व मण्डल अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विजय की खुशियाँ साझा कीं मिठाई व पटाखे जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं ।
वहीं दर्ज़ाधारी राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह प्रचंड जीत देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में मिली यह प्रचंड विजय जनता के विकास, सुशासन और राष्ट्रहित की राजनीति पर अटूट विश्वास का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए को ऐतिहासिक समर्थन देकर निर्णायक संदेश दिया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दलवीर नेगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट जी,मंडल उपाध्यक्ष जगदीश लाल , योगेन्द्र नेगी, कुंवर सिंह नेगी, सन्तोष श्रीवास्तव , सहित अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।



