उत्तराखंड
भारत ध्वज महोत्सव, अयोध्या उत्तर प्रदेश में डॉ० (प्रो०) डी० सी० पसबोला को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान
महाभारत धारावाहिक के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत इस्सर रहे मुख्य अतिथि

देहरादून: आनरेबल बैरिस्टर द्वारा आयोजित भारत ध्वज महोत्सव में डॉ० (प्रो०) डी० सी० पसबोला को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान प्रदान किया गया है।
यह कार्यक्रम इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राईम कंट्रोल काउंसिल (आइएचआरसीसीसी) द्वारा क्रिनोस्को होटल, अयोध्या उत्तर प्रदेश में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसके चीफ डॉ० वी० पी० सिंह हैं।
डॉ० पसबोला को यह सम्मान मानवता की सेवा एवं स्पिरिचुअल हीलिंग चिकित्सा पद्धतियों में किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ०(प्रो०) डी० सी० पसबोला उत्तराखंड राज्य में आयुष विभाग के अन्तर्गत आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आयुर्वेद विशेषज्ञ के साथ साथ ही वह एक सफल एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट और योग ध्यान एक्सपर्ट भी है।



