भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को बताया एतिहासिक

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को बताया एतिहासिक।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर देहरादून में आयोजित रजत जयंती समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को भाजपा नेताओं ने एतिहासिक बताया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है उनका आज का दौरा प्रदेश की जनता से जुड़ाव और संगठन की मजबूती के साथी साथ तेजी से होते विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा तप, त्याग और बलिदानों से हमने उत्तराखण्ड को पाया है।
नमन है अटल बिहारी वाजपेयी जी को जिन्होंने इस स्वप्न को सच कर दिखाया अब राष्ट्र ऋषि मोदी जी ने यहां विकास का दीप जलाया है। और देवभूमि के गौरव को पुनः शिखर पर पहुंचाया है उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8260 करोड़ रुपये की प्रदेशवासियों को दी गई सौगात कहीं न कहीं विकास कार्यों में तेजी लगाएगी। साथ ही यह सौगात उत्तराखण्ड वासियों के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड विश्व में आपनी अलग पहचान बना चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊचाईयों को छू रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है।
बाइट,पवन चौहान पूर्व चैयरमेन।
बाइट लक्ष्मण खाती सांसद प्रतिनिधि।



