विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर, 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

स्लग- विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने किया कारसेवकों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन,3 महिलाओं सहित 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान,लोगों से की अपील।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
स्थान, लालकुआँ
लालकुआँ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को हुतात्मा दिवस पर कारसेवा में शहीद हुए हुतात्माओं की स्मृति में लालकुआँ नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए हुतात्माओं के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ का समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को प्रबल करना था।
रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। इस दौरान 50 यूनिट से अधिक रक्त का संग्रह किया गया। इस दौरान महिलाओं ने भी रक्तदान किया।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन कर बजरंग दल के विभाग संतसग प्रमुख सुभाष नागर और वरिष्ठ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रेमलता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। बजरंग दल हर वर्ष राम जन्मभूमि की कार सेवा में उस समय की सरकार द्वारा चलाई गई गोली में शहीद हुए सैंकड़ों कारसेवकों के बलिदान को याद करते हुए संपूर्ण राष्ट्र में 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक लाखों यूनिट रक्त का दान देता है।
जिसका उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाये। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सदैव समाजहित में कार्यरत रही है और सेवा के इस भाव को जन-जन तक पहुंचाना हमारा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल मानवीय कर्तव्य है बल्कि यह राष्ट्रसेवा का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें।
इस मौके पर राधेश्याम यादव, शोवित त्यागी,पिंकू चन्द्रा, उमेश कोरंगा, मनीष सिंह पपोला,राहुल रावत, जुगल किशोर अग्रवाल, मन्नू गुप्ता, चन्द्रेश भाटिया,अनिल कुमार मेलकानी ,विजय शर्मा, पकंज भण्डारी सहित कई लोग मौजूद थे।



