210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टी.सी के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में लालकुआँ पुलिस और एसओजी की टीम ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद नशीले इंजेक्शन के धंधे से जुड़े कई और लोगों के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है
बताते चले कि शनिवार रात लालकुआँ कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग पर थी। इस दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा की ओर से दो युवक बाइक द्वारा नशीले इंजेक्शन लेकर आ रहे हैं उनके पास भारी संख्या नशीले इंजेक्शन हैं। सूचना पाकर कोतवाल बृजमोहन राणा और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के साथ पुलिस टीम ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर दी।
इसी दौरान पुलिस को किच्छा कि और से दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिये वही पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से पुलिस को 210 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान मनोज कश्यप पुत्र स्व.ओमकार निवासी हरिपुर पूर्णानंद पोस्ट अर्जुन थाना हल्द्वानी तथा धर्मेन्द्र र्मोर्या पुत्र नन्हे लाल र्मोर्या निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कालौनी मंडी हल्द्वानी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि वह बहेड़ी, किच्छा से नशीले इंजेक्शन खरीदकर लाते है। इसके बाद वह हल्द्वानी में जगह जगह इंजेक्शन बेचते हैं। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उनके साथ धंधे से जुड़े कई और नाम भी प्रकाश में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। वही पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है।
इधर पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक अंजू यादव, कास्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, आनन्द पुरी, सन्तोष बिष्ट, भूपेंद्र ज्येष्ठा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।



