उत्तराखंड

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी (02 पुरुष व एक महिला वारण्टी ) को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

संक्षिप्त विवरण:-

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानतीय वारण्टो की तामीली के क्रम मे वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः1- जीवन चन्द्र पुत्र मोती राम निवासी तुलारामपुर तहसील लालकुआं हल्द्वानी नैनीताल उम्र-50 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0 संख्या- 39/2017 धारा 138 एनआईएक्ट,2- शोएब खान पुत्र मुसर्रफ खान निवासी जवाहर नगर वार्ड न 03 लालकुआँ जिला नैनीताल सम्बन्धित फौ0वास0-472/23 धारा- 125(3)/144(3) द0प्र0स0 तथा 3- हेमा दुम्का पत्नी मनीष दुम्का निवसी हरिपुर लच्छी हल्दुचौड़ लालकुआँ जपद नैनीताल सम्बन्धित फौ0वा0स0- 2404/23 धारा- 138 एन0आई0एक्ट को थाना लालकुआ क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो को मा0न्यायालय पेश किया जायेगा।

गिरफ्तारी टीम–
01-उ0नि0 शंकर नयाल
02-उ0नि0 अन्जू यादव
03- कानि0 मनीष कुमार
04- कान0 कुवेर राणा
05-कानि0 रामचन्द्र प्रजापति
06-कानि0 संजय कुमार
07-म0कानि0 सुनीता टम्टा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button