उत्तराखंड

फर्जी आधार कार्ड से सरकारी दस्तावेजों में घुसपैठ का पर्दाफाश

फर्जी आधार कार्ड से सरकारी दस्तावेजों में घुसपैठ का पर्दाफाश

Infiltration of government documents through fake Aadhaar cards exposed

 

स्थान – हल्द्वानी

 

 

जिले में दस्तावेजी सत्यापन के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पते का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाया और वर्षों तक उसका दुरुपयोग करता रहा। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है कोतवाली मल्लीताल में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अमित लाल शाह ने 14 मई 2025 को पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके पैतृक निवास मकान नंबर 21, बड़ा बाजार मल्लीताल के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति अब्दुल अलीम खान का आधार कार्ड बना हुआ है, जबकि न तो उस व्यक्ति का, और न ही उसके परिवार का उक्त घर से कोई संबंध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त व्यक्ति को कभी इस पते पर रहने की अनुमति नहीं दी गई थी एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दीपक कार्की को पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ने वर्ष 2015 से अब तक न केवल अपने नाम पर, बल्कि परिजनों के नाम पर भी इसी फर्जी पते का उपयोग कर आधार कार्ड बनवाए और इन दस्तावेजों का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली मल्लीताल पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है, साथ ही संबंधित विभागों को सूचित कर फर्जी आधार कार्ड रद्द कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

इधर हल्द्वानी में भी बृहद स्तर पर चल रहे सत्यापन अभियान को लेकर पुलिस सख्ती को देखते

हुए कई लोग फरार हो गए हैं जिस पर मकान मालिकों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button